ऋषिकेश :
रायवाला क्षेत्र के प्रतीतनगर स्थित जय शहीद गैस सेवा ने हाट बाजार में उज्ज्वला योजना के तहत गैस संयोजन देने के लिए कैम्प लगाया। शिविर में कुल नौ लोगों से केवाईसी लिए गए।
मंगलवार को एजेंसी के प्रबंधक कमल नेगी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के संयोजन पुनः शुरू हो गए हैं। परिवार के किसी भी व्यक्ति के नाम यदि गैस कनेक्शन नहीं है तो वह उज्जला के लिए पात्र होगा। उज्ज्वला संयोजन के उपभोक्ताओं को सरकार 316 रुपए की सब्सिडी दे रही है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ देना है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार, बीडीसी बबिता रावत, बालम सिंह रावत, अंजना चौहान, सुरेश प्रसाद बंगवाल, चित्रवीर क्षेत्री मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें