Halloween party ideas 2015

 सीडीएस रितु नैनवाल ने प्रधान नरेंद्र भंडारी को सम्मानित


*नारायणबगढ़ चमोली*-- विकासखंड नारायणबगड़ की ग्राम सभा जुनेर में सामूहिक बैठक का हुआ आयोजन‌




ग्राम पंचायत जुनेर में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना का कार्य पूर्ण होने पर बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पेयजल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी के द्वारा की गई। बैठक में शेफर्ड संस्था के अधिकारी गण मौजूद रहें। बैठक में हर घर जल योजना के तहत जल की आवश्यकता बताते हुए जल को किस तरह बचाने तथा उसका संचय करते हुए,योजना के संचालन एवं देखरेख एक आदर्श नियमावली बनाई होगी, जिसके तहत पेयजल दुरुपयोग नहीं होगा,योजना में सर्व समति की सहमति एक फीटर की नियुक्ति करनी होगी ,जिसका मानदेय ग्रामीणों द्वारा निर्धारित किया जाएगा व विभिन्न बिंदुओं पर ग्राम वासियों से चर्चा हुई। ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया हर घर नल जल केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जो हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 से प्रारंभ करी है,इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में जल की पर्याप्त मात्रा रहेंगे। जल के स्रोत के लिए गांव में पानी का टैक भी बनाया गया है,जब जल की कमी टैक के माध्यम से गांव में पानी सुचारू किया जाएगा।

शेफर्ड संस्था के सीडीएस रितु नैनवाल ने कहा पूरे विकासखंड नारायणबगड़ का प्रथम गांव जुनेर है जहां पर हर घर जल योजना का  कार्य सर्वप्रथम पूर्ण हुआ, कार्य को पूर्ण करने में ग्राम प्रधान का सहयोग हमे बखूबी मिला उन्होंने कहा जल जीवन मिशन की परिकल्पना 2024 तक ग्रामीण भारत के सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की है।

समय से कार्य पूर्ण होने पर शेफर्ड संस्था की सीडीएस रितु नैनवाल ने ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

बैठक में ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी,सीडीएस रितु नैनवाल,कुशाल सिंह बिष्ट, गजे सिंह, टैक्नीकल इंजीनियर अनुसूया प्रसाद पुरोहित,वन पंचायत सरपंच प्रताप सिंह राय,बलवीर सिंह,खुशाल सिंह, सबर सिंह मिंगवाल,महेंद्र सिंह ,पुष्कर सिंह,भरत सिंह,अमर सिंह,जयवीर, विरेन्द्र सिंह,रतन सिंह भंडारी,उप प्रधान पुष्पा देवी, पार्वती देवी,अम्बी देवी आशा कार्यकर्ती, सुनीता देवी,तनुज देवी,अंजू देवी,रेखा देवी, कवित देवी, संगीत देवी, गुड्डी देवी, सुशीला देवी, पूनम देवी ,कलावती देवी, लक्ष्मी देवी महेशी देवी,धुमा देवी, दीपा देवी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.