Halloween party ideas 2015

 थाना डोईवाला पर दिनांक 10.10.2023 को समय 23.30 बजे चौकी हर्रावाला पर सूचना प्राप्त  कि नकरौंदा टी पॉइंट के पास रेलवे ट्रैक पर  एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है, जिसपर मौके पर चौकी हर्रावाला से पुलिस बल पहुचां तो एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है, जिसको तुरन्त कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सक द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया.



 मृतक उपरोक्त की शिनाख्त नही हो पायी है। शव की शिनाख्त हेतु शव को नियमानुसार अस्पताल की मोर्चरी मे रखा गया है । मृतक की शिनाख्त हेतु थाना स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । 

हुलिया मृतकः-

उम्र- 27 वर्ष करीब, इकहरा शरीर आँख,नाक, कान समान्य, चेहरा-अण्डकार, रंग गेहूआं 

कद- 5 फुट 2 इन्च करीब, चेहरे पर दाढी 

पहनावा- आसमानी टी-शर्ट, बैंगनी रंग का लोअर


डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 10-10-23 की रात्रि मे ट्रेन से कटने वाले मृतक की पहचान कमल थापा  पुत्र संन्तू थापा निवासी प्रसाद फॉर्म गूलर घाटी हररावाला देहरादून उम्र लगभग 27 वर्ष के रूप मे हो चुकी है। मृतक के परिवारजनों को सूचित कर दिया गया है, जिसका पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने हेतु कार्यवाही की जा रही है।

 अतः मृतक की शिनाख्त हेतु कार्यवाही अपेक्षित नहीं है।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.