Halloween party ideas 2015

 बदरीनाथ धाम से केदारनाथ को रवाना हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

• केदारनाथ धाम में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगवानी

श्री बदरीनाथ धाम 8 अक्टूबर:

                                                 CM Yogi at mana border with jawan

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शनिवार 7 अक्टूवर को बदरीनाथ धाम पहुंचे। भारत- तिब्बत सीमा माणा पास बार्डर घसतोली में सेना के जवानों के बीच गये।

देर शाम भगवान बदरीविशाल की शयन आरती में शामिल हुए तथा श्री बदरीनाथ धाम में प्रवास किया। आज वह कुछ समय पश्चात श्री केदारनाथ धाम दर्शन हेतु गए ।

                                                   CM YOGI AT KEDARNATH DHAM WELCOME BY

                                                      

 केदारनाथ धाम हैलीपेड  तथा श्री केदारनाथ मंदिर  परिसर तक श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ की अगवानी की । इस दौरान जिला प्रशासन सहित  केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव/बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह साथ रहे।

 इससे पहले आज 8 अक्टूबर  रविवार को  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पितरों को तर्पण हेतु  ब्रह्मकपाल गए । साथ ही श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किये । बदरीनाथ धाम दर्शन के पश्चात  योगी आदित्यनाथ श्री केदारनाथ धाम दर्शन हेतु प्रस्थान किया ।


yogi at kedardham during pitr days

उत्तर  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल  शनिवार शाम श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गये है। तथा सीधे  सीमा पर तैनात जवानों की हौसला-अफजाई हेतु भारत की तिब्बत से लगी   माणा पास बार्डर  को रवाना हुए। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति  ( बीकेटीसी)  अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार आज शाम  भगवान बदरीविशाल की शयन आरती में  शामिल हुए ।

     yogi at badrinath dham  

उल्लेखनीय है कि मौसम खराब होने के कारण उप्र के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ कल श्री केदारनाथ धाम नहीं पहुंच सके तत्पश्चात बदरीनाथ पहुंच कर वह बीआरओ गेस्ट हाउस में अल्प विश्राम के बाद सीधे  माणा पास  बार्डर हेतु रवाना हो गये‌।





एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.