Halloween party ideas 2015

  देहरादून ;


*भैंस वंशीय पशु कटान करते हुए डोईवाला पुलिस द्वारा मांस कटान उपकरण व भैंस मांस बरामद कर 02 अभियुक्तगणो को किया गिरफ्तार*

जनपद में अवैध मांस की दुकान, अवैध मांस की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मांस कटान कर मांस की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही/अंकुश लगाए जाने हेतु उनके विरुद्ध प्रभावी व निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु व0उ0नि0 के नेतृत्व मे थाना डोईवाला पर टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। 



                    उपरोक्त अनुक्रम में गठित टीम द्वारा उच्च स्तरीय सुरागरसी के मध्यम से मुखबिर से प्राप्त हुयी की ग्राम तेलीवाला मे 02 व्यक्ति छुप-छुपाकर भैंस कटान कर मांस बेचने का कार्य कर रहे है । प्राप्त सूचना पर प्रभावी चैकिंग करते हुए दिनांक 20.10.2023 को थाना क्षेत्र के *ग्राम तेलीवाला डोईवाला से 02 अभियुक्तगण को अवैध पशु कटान (भैंस) करते हुये मौके पर उक्त अभि0गण द्वारा कटान किया गया 2.50 कि0ग्रा0 भैंस वंशीय मांस, खाल, हड्डिया तथा सिंग तथा पशु कटान हेतु प्रयुक्त उपकरण चापड, कुल्हाडी तथा 02 छुरिया बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगणो के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर उक्त अवैध पशु कटान व बरामदगी पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया ।  अभि0गण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । 


 *विवरण गिरफ्तार अभियुक्त व अभियोग* 

-------------------------------

 (1) शाहरूख खान पुत्र निसारूद्वीन निवासी तेलीवाला थाना डोईवाला जनपद दे0दून (उम्र-28 वर्ष)

 (2) निसारूद्वीन पुत्र शौकत अली निवासी तेलीवाला थाना डोईवाला दे0दून उम्र (60) 


        *विवरण पंजीकृत अभियोग* 

-----------------------------

मु0अ0सं0 327/2023 धारा 429 भादवि  व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम-अभियुक्त शाहरूख खान  आदि

     

      *बरामदगी* 

 =============

01-भैंस वंशीय मांस 2.50 Kg

02-खाल, हड्डिया तथा सिंग 

03-पशु कटान के प्रयुक्त उपकरण 

चापड-1,  कुल्हाडी-01 तथा छुरिया- 02 


   _*पुलिस टीम*_ 

 ============

01- व0उ0नि0 राकेश शाह

02- उ0नि0 साहिल वशिष्ठ

03- हे0का0 पंकज सला

04- का0 नीरज कुमार

05- का0 लाखन सिह

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.