Halloween party ideas 2015

 बदरीनाथ: ब्रह्मकपाल

पितृ विसर्जन अमावस्या के साथ ही श्राद्ध पक्ष समाप्त हुआ।

Pitr visarjan amavasya

Pitra visarjan at badrinath dhaam




श्री बदरीनाथ धाम। 14 अक्टूबर। आज  शनिवार पितृ पक्ष की समाप्ति के दिन  पितृ विसर्जन अमावस्या के अवसर पर बदरीनाथ स्थित ब्रह्मकपाल में  बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं  ने तर्पण एवं पिंड दान किया। 29 सितंबर से शुरू हुआ पितृ पक्ष आज शनिवार को समाप्त हो गया।  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इस दौरान पितृ  पक्ष में आज तक बदरीनाथ मंदिर में दो लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे।

शुक्रवार तक  यह संख्या 191999 ( एक लाख बयानबे हजार) थी।  इस दौरान लगभग चालीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पिंडदान-तर्पण किया।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.