कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा AICC पूर्व सैनिक विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित चौधरी का देहरादून आगमन पर एयरपोर्ट में स्वागत किया ।
आज कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा AICC पूर्व सैनिक विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित चौधरी का देहरादून आगमन पर एयरपोर्ट में स्वागत किया गया । चौधरी सैनिक विभाग की बैठक व प्रेस वार्ता के लिए देहरादून पहुंचे ।
स्वागत करने वालो में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,जिला महासचिव गजेंद्र विक्रम शाही,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष महेंद्र भट्ट,मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार,राजेन्द्र बिष्ट,गोपाल सिंह गड़िया,कर्नल राम रत्न नेगी,योगीश पुंडीर,आशीष राणा,शुभम काम्बोज आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें