Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश : 

Mayank giri selected for internationa yoga competitionl


न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के भागीरथी पुरम गली नं 4 के 21 वर्षीय युवक मयंक गिरी का नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में चयन हुआ | खदरी क्षेत्र को किया गौरवान्वित। नेपाल के काठमांडू में 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलने वाली अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग।मायंक गिरी सितंबर माह में राजस्थान के जयपुर में आयोजित 8वीं यूथ नेशनल योग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक भी जीते हैं जिसके चलते उनका चयन अंतर्राष्ट्रीय योग के लिए नेपाल में हुआ।मयंक गिरी श्यामपुर के फ्लेक्स प्रिंटिंग संदीप आर्ट के भतीजे हैं ।मयंक गिरी ने बताया जब हाई स्कूल में थे |तब उन्हें पैरालाइज हो गया था | उनके कमर के निचले हिस्से ने कार्य करना बंद कर दिया था |लगभग 7 से 8 महीने का उपचार भी चला |परन्तु कुछ फायदा नहीं हुआ। उच्च चिकित्सकों ने मयंक को योग करने की सलाह दी।मयंक गिरी ने बताया 2021 में उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़क माफ श्यामपुर से इंटरमीडिएट किया, वर्तमान में गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार से बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र हैं | उन्होंने कहा वह एडवांस योगासन के साथ आर्टिस्ट और रिद्धिमा योगा करते है। उन्होंने राज्य स्तर पर भी अपना परचम लहराया है, मयंक जयपुर, राजस्थान, उड़ीसा भुवनेश्वर रुड़की में योगा में प्रतिभा कर चुके हैं।वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन द्वारा जिला हरिद्वार रुड़की में आयोजित राष्ट्रीय आयोग प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में मयंक गिरी ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर उन्होंने  राज्य का नाम रोशन किया |

 रुड़की में आयोजित नेशनल योग प्रतियोगिता में उन्होंने दो सिल्वर मेडल जीते। मयंक योगा स्पर्धा में  उपलब्धियां का श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को को देते हैं।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.