देहरादून ;
लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में गुरुवार को वन विभाग मुख्यालय के मंथन सभागार में जिला विकास समन्वय औऱ निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई।
बैठक में सांसद ने विभागवार केंद्रीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए चालू एवं अधूरे निर्माण कार्यों में अपेक्षित तेजी लाने एवं सड़क निर्माण में अधिग्रहण काश्तकारों की भूमि का मुआवजा राशि वितरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही गत बैठक में समिति द्वारा विभिन्न विभागों से सम्बन्धित प्राप्त हुई समस्याओं के निस्तारण को लेकर अपनी मांगे एवं शिकायते दर्ज कराई गई थी जिसके अनुपालन में सम्बन्धित विभागों द्वारा शिकायतों के निस्तारण हेतु की गई कार्रवाई का ब्यौरा समिति को दिया गया।
सांसद निशंक ने श्यामपुर रेलवे फाटक के पास लगने वाले जाम से तात्कालिक रूप से निजात दिलाने के लिए तत्काल प्रभाव से सड़क मार्ग चौड़ीकरण करने एवं फ्लाईओवर की डीपीआर बनाने के निर्देश एनएचआई को दिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा जाम लगता है तथा यात्रियों, ऋषिकेश एम्स जाने वाले मरीजों समेत आमजन तक को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने विधायक धर्मपुर की माँगानुसार आईएसबीटी के पास सड़क चौड़ीकरण एवं जल निकासी के लिए ड्रेनेज की व्यवस्था करने के साथ ही बिजली के खंभे को हटाने तथा मोथोेरोवाला, माता मंदिर चौक का विस्तारीकरण के साथ ही कारगी चौक में जल निकासी के लिए ड्रेनेज व सीवर लाइन की प्रगति जानी। सांसद ने कहा कि राजधानी में जल निकासी की बड़ी समस्या है इस हेतु उन्होंने जिलाधिकारी को क्षेत्रीय विधायक की उपस्थिति में पीडब्ल्यूडी,एनएच,एमडीडीए,नगर निगम के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर कार्यों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। विधायक डोईवाला द्वारा मोहकमपुर फ्लाई ओवर के पास यात्री शेड व बालावाला सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने का मामला उठाया। वहीं मेयर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा भी पेयजल लाईन बनने से सड़क क्षतिग्रस्त होने का मामला उठाया।
बैठक में एनएचआई द्वारा बताया गया कि एनएचआई के पास दो परियोजना है जिनका कार्य प्रगति पर है। जिसमें बल्लुपुर-पौंटा सड़क मार्ग का चार प्रतिशत एवं डाटकाली आशारोड़ी सड़क मार्ग का पचास फीसदी कार्य हो चुका है। इसी तरह एनएच के अंर्तगत 9 सड़क मार्ग सहित ड्रेनेज व सेतु का निर्माण कार्य गतिमान है जो जल्द पूर्ण होने वाले है। जिसमें चकराता त्यूणी मोटर मार्ग,अजबपुर-आईएसबीटी, बलबपुर- कमला प्लेस तक सड़क मार्ग समेत कई सड़को का डामरीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही सड़क मार्ग से लगे ड्रेनेज का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। 65 मीटर स्पान का मोटर पुल त्यूणी में निर्माणाधीन है। नदी के दोनों ओर एबटमेंट का कार्य हो गया है अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी तरह बाटाघाट से टिहरी डाइवर्जन सड़क मार्ग,हरबर्टपुर से लखवाड़ बैंड तक एवं धनोल्टी से टिहरी डाइवर्जन सड़क मार्ग का कार्य प्रगति पर है। पीएमजीएसवाई के अंर्तगत आठ सड़क मार्ग का काम प्रगति पर है। पीडब्ल्यूडी के पांच खंडों में 590 कामों में से 208 कार्य प्रगति पर है जबकि 196 कार्य पूर्ण कर लिए गए है। तथा 186 कार्य अवशेष है। सांसद ने सड़क मार्ग से जुड़े विभागों को समयबद्धता से कार्यों को पूर्ण करने तथा अधिकारियों को धरातल में जाकर कामो में अपेक्षाकृत गतिशीलता लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थापित किमी और स्थान के नाम से लगाएं गए त्रुटिहीन बोर्डों को ठीक करने के भी निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए माननीय सांसद श्री पोखरियाल ने अधूरी पेयजल लाइनों का काम पूरा करने के निर्देश विभाग को दिए। ताकि आमजनता को निर्विवाद पेयजल की आपूर्ति हो सके। जल संस्थान,जल निगम द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के अंर्तगत 341 कार्यों के सापेक्ष 227 कार्यों को पूर्ण कर लिया गया। तथा 114 कार्य प्रगति पर है जिसे मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। सांसद ने स्मार्ट,सिटी,शिक्षा,विद्युत,स्वास्थ्य,समाज कल्याण,कृषि,उद्यान, मंडी,खाद्य विभाग,लघु सिंचाई,सिंचाई,ग्राम्य विकास,स्वजल,उद्योग समेत कई अन्य विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की गहनता से समीक्षा की। सांसद ने प्रबंधक बीएसएनएल को संचार विहीन गांव में बीएसएनएल टॉवर स्थापित करने के निर्देश दिए। ताकि सुदूरवर्ती गांव में संचार की सुविधा मिल सके। साथ ही गरीब कल्याण के लिए संचालित योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किया जाय। सांसद ने गोरा देवी कन्याधन योजना की समीक्षा करते हुए वर्ष 2016 में वंचित बालिकाओं को योजना का लाभ दिलाने के लिए सचिव बाल विकास से दूरभाष पर वार्ता कर प्रकरण को निस्तारण करने के निर्देश दिए। सांसद ने आंगनबाड़ी केंद्रों की वस्तुस्थिति की भी जानकारी ली तथा महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए सांसद ने महिला स्वंय सहायता समूह को सशक्त बनाने के भी निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में किराए के भवनों में संचालित आँगनबाड़ी केंद्रों के स्थान पर बाल विकास विभाग अपना भवन बनाएगी। इस हेतु 372 आँगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हुए है जिनका निर्माण कार्य किया जाना है। उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद ने नकदी फसलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बेमौसमी सब्जियों को बढ़ावा दिया जाय। ताकि हम सब्जी उत्पादन में आयात नही निर्यातक बन सके। सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद ने सिंचाई नहरों को दुरुस्त करने को कहा। ताकि काश्तकारों को सिंचाई से सम्बंधित समस्याओं का समाधान हो सके।
बैठक में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली,सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर,डोईाला बृजभूषण गैरोला,केंट सविता कपूर, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी नीतिशमणी त्रिपाटी, सचिव एमडडीए मोहन सिंह बर्निया, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकांत गिरी, अपर जिला अर्थ एवं संख्याअधिकारी प्रकाश सिंह भण्डारी, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं ब्लाक प्रमुख व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
देहरादून:
प्रभारी अधिकारी राज्य आंदोलनकारी, जनपद देहरादून ने विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद के समस्त पेंशन प्राप्त उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को सूचित किया है, कि वे अपने-अपने बैंको (जिसमें उनकी राज्य आन्दोलनकारी पेंषन प्राप्त हो रही है) से जीवित प्रमाण-पत्र (Life Certificate) प्राप्त कर अनिवार्य रूप से जिला मुख्यालय कलैक्ट्रेट देहरादून में माह अक्टूबर-नवम्बर 2023 तक उपलब्ध करा दें, और भविष्य में प्रत्येक वर्ष के माह अक्टूबर-नवम्बर तक उक्त प्रमाण–पत्र आवश्यक रूप से कार्यालय में जमा करायें ताकि उनकी पेंशन का भुगतान सुचारू रूप से किया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें