कर्णप्रयाग (चमोली):
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद)की तीन सदस्यीय टीम द्वारा निरीक्षण को अंतिम रूप दिया गया।
बुधवार को टीम ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,वैयक्तिक अधिकारी और एकाउंटेंट से संवाद किया। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान वेतन पंजिका, कैश बुक,जीपीएफ व एनपीएस पासबुक, बजट आवंटन एवं व्यय,अवकाश लेखा व सेवा पुस्तिकाओं का गहनता से परीक्षण किया गया।महाविद्यालय में सुरक्षा उपायों,रेनवाटर हार्वेस्टिंग, बेस्ट प्रैक्टिस और वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी भी प्राप्त की गई। टीम ने प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ व आई.क्यू.ए.सी. के सदस्यों को आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण संपन्न होने पर टीम ने मूल्यांकन रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया और गोपनीय रिपोर्ट का सीलबंद लिफाफा प्राचार्य को सौंपा। अब इस रिपोर्ट के आधार पर नैक मुख्यालय महाविद्यालय को ग्रेड प्रदान करेगा।
एक टिप्पणी भेजें