Halloween party ideas 2015


 डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग को नैक प्रत्यायन में B ग्रेड प्राप्त हुआ है। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ के बताया कि महाविद्यालय की स्थापना के बाद नैक का यह फर्स्ट साइकिल था।


Dr shivanand nautiyal college get NAAC


जिसमें सीसीपीए 2.34 की प्राप्ति हुई है,जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। नैक प्रत्यायन में सफलता के बाद अब कालेज के विकास की नई राह प्रशस्त होगी। उल्लेखनीय है कि अब किसी महाविद्यालय को शासकीय ग्रांट प्राप्ति के नैक प्रत्यायनित होना अनिवार्य है। इस सफलता में आईक्यूएसी के साथ ही महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य का अथक परिश्रम सम्मिलित है।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.