ऋषिकेश :
छिदरवाला क्षेत्र मे आयुर्विद्या कैंप के अंतर्गत राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, चकजोगीवाला में शिविर लगाकर छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूक करते हुए नियमित योग अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया।बुधवार को
प्राथमिक चिकित्सा केंद्र छिद्दरवाला की चिकित्साधिकारी डा. सिद्धि मिश्रा व फार्मासिस्ट गौरव रावत ने आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार, छात्रों को मौसमी रोगों से बचाव, नियमित साफ सफाई व अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए जरूरी जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को रोजाना किये जाने वाले जरूरी योग क्रियाओं का अभ्यास भी कराया। शिविर में 78 छात्र- छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया | इस दौरान स्कूल परिसर मे बहेड़ा, दालचीनी,सप्तपर्ण ,आमला, तुलसी, घृतकुमारी आदि औषधीय पौधों को लगाया गया | औषधि पौधो का वितरण भी किया गया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापिका बसन्ती देवी ,ग्राम प्रधान शोबन सिंह कैन्तरा मौजूद रहे |
Post a Comment