Halloween party ideas 2015


डोईवाला:




पात्र दशहरा मेला संगठन एवं क्रीड़ा समिति डोईवाला द्वारा प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. ललित बाली की स्मृति में 34 वां विशाल दशहरा मेला एवं रावण दहन का आयोजन और मेले में 55 फीट का रावण, 45 फीट का मेघनाथ और सोने की लंका होगी सन का खेल आकर्षण का केंद्र,

डोईवाला दशहरे मेले की तैयारियां जौरो पर है  पात्र दशहरा मेला संगठन के सचिव राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी दशहरे मेले का आयोजन किया जा रहा है मेले को दशहरा मेला संगठन एवं क्रीड़ा समिति डोईवाला द्वारा संयुक्त तत्वावधान में डोईवाला के प्रसिद्ध व्यापारी एवं समाजसेवी स्व. ललित बाली जी की स्मृति में दशहरा मेले का आयोजन होगा और दशहरे मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इस वर्ष 34वां विशाल दशहरे मेले का केशवपुरी बस्ती मेला ग्राउण्ड डोईवाला में 55 फीट का रावण, 45 फीट के मेघनाथ, रावण की सोने की लंका को तैयार किया गया है जिसको मुख्य अतिथि प्रेम चन्द अग्रवाल शहरी विकास एवं वित्त मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 24 अक्टूबर को रावण, मेघनाथ के पुतले और लंका को मेले में अतिविशिष्ट अतिथि राम अवतार महावर प्रतिष्ठित व्यापारी एवं अतिविशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मधु चौहान, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् डोईवाला श्रीमति सुमित्रा मनवाल, विशेष सहयोगी : रामेश्वर हवेलिया प्रसिद्ध उद्योगपति और जनता की उपस्थिति में दहन करेंगे।पात्र दशहरा मेला संगठन के अध्यक्ष एवं एडवोकेट रामेश्वर प्रसाद लोधी एवं उपाध्यक्ष गौरव मल्होत्रा ने बताया कि दशहरे मेले के आयोजन में सर्वप्रथम डोईवाला के प्रेम नगर बाजार स्थित शिव मंदिर से शिव- पार्वती, राम-सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी की शोभा यात्रा शुरू हो, मिल चौक, मिल रोड, रेलवे रोड, ऋषिकेश रोड होते हुये गोवर्धन मंदिर से केशवपुरी स्थित दशहरा मेला ग्राउण्ड में शोभा यात्रा का समापन होगा और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पुरकाजी से आए मुस्लिम कारीगरों द्वारा सद्भावना का संदेश देते हुए दशहरा मेले के पुतलों को महत्व पूर्ण रूप से 55 फीट का रावण, 45 फीट के मेघनाथ के अलावा सोने की लंका के पुतले बनाने का कार्य जोरों शोरों पर किया गया है हमेशा की तरह ही दशहरे मेले का त्यौहार हिंदू धर्म में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जिसका आयोजन पात्र दशहरा मेला संगठन एवं क्रीड़ा समिति डोईवाला द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.