Halloween party ideas 2015

 उत्तर भारत के अनेक इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं लगभग 2:50 पर आए इस भूकंप के झटके का मुख्य केंद्र नेपाल के बझहांग  जिले में 10 किलोमीटर नीचे था रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई गई है.

Earthquake of 6.2 intensity 03 october,2023


 माना जा रहा है इसका सबसे अधिक प्रभाव उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की वह सीमाएं रही हैं ,जिस जो कि नेपाल से जुड़ी हुई है .

इसके अलावा यह झटका दिल्ली एनसीआर तक महसूस किए गए हैं.

 हालांकि दिल्ली एनसीआर तक इसकी तीव्रता 4.2 तक आ पहुंची थी.धीरे धीरे इसकी तीव्रता नेपाल से उत्तराखण्ड होते हुए ,उत्तरप्रदेश तक कम हुई है।

नैनीताल , अल्मोड़ा, अमरोहा गाजियाबाद, लखनऊ ,जयपुर , बागपत से झटकों की खबर आ रही है। दिल्ली में चार बार आफ्टर शॉक महसूस किए गए है। 

नेपाल में इस भूकम्प से कहीं सड़क में दरारें तो कहीं मकानों में दरार आ गयी।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.