Halloween party ideas 2015


सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जनांदोलन समिति के बैनर तले नकरौंदा पिंडर वैली में 1 घण्टे का सांकेतिक धरना/उपवास रखा गया ।



आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न  श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर एवं उत्तराखण्ड आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरान्त नकरौंदा पिंडरवेली में  सम्पूर्ण जनमानस के पेयजल स्रोतों को तार पर रख जबरन बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरुद्ध पिछले डेढ वर्ष से संघर्षरत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जनांदोलन समिति के बैनर तले 1 घण्टे का सांकेतिक धरना/उपवास रखा गया एवं प्रदेश सरकार द्वारा उठाये गए इस अन्यायपूर्ण और तानाशाही भरे कदम को किस प्रकार पीछे धकेल कर सीवरेज पलांट को अन्यंत्र शिफ्ट करवाने हेतु भविष्य की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया ।


इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एस.पी.सिंह , जिलाध्यक्ष परवादून कांग्रेस मोहित उनियाल, कांग्रेस नेता बुद्ध देव सेमवाल, कवींद्र इष्टवाल , सरदार बलवीर सिंह, शम्भू प्रसाद सेमवाल , डॉक्टर देवेंद्र चौधरी ,रोहित पांडे जी, हरीश जोशी , सागर बिष्ट, आशीष खत्री , मानवेन्द्र बिष्ट,राहुल खरोला, प्रीतपाल सिंह , सौरभ कंडवाल, रजत बिष्ट , पारस रावत, छितिज उपाध्याय , उमेश उपाध्याय एवं तमाम स्थानीय मातृ शक्ति राजकिशोरी देवी , हेमा, सरस्वती, इंद्रा गुसाईं, सीता, लक्ष्मी, अरुणा, आशा नेगी, प्रमिला बर्तवाल , बबिता , पूनम नेगी, राजेश्वरी , शंकुतला, शारदा देवी , रजनी गुंसाई जी इत्यादि सहित तमाम स्थानीय पूर्व सैनिक एवं बुजुर्ग गण उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.