ऋषिकेश:
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को छिददरवाला में भी स्वच्छता अभियान एक तारीख एक घंटा के तहत ग्राम पचायत छिददरवाला मे सार्वजनिक स्थानो पर आम नागरिकों एव आगनबाडी कार्यकात्रियो के साथ मिलकर बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
स्वच्छता अभियान के तहत प्राइमरी स्कूल से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक साफ सफाई की गयी | इस अवसर पर सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हे श्रद्धांजलि भी अर्पित की | इस दौरान ब्लाक प्रमुख भगवान सिह पोखरियाल, ग्राम प्रधान कमलदीप कौर ,उपप्रधान हरीश पैन्यूली, बलिवन्दर सिह ,अनीता राणा,बिमला नैथानी ,रमेश नैथानी,आंगनबाड़ी कार्यकात्री सुशीला बगियाल,रजनी रावत,सुमति रावत ,हेमा देवी,झूमा देवी,निशा,बसन्ती मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें