ऋषिकेश :
ग्रामीण क्षेत्र की जनता को अब शहर की दौड नही लगानी पडेगी |
छिददरवाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा। जिसमें लगभग तीस बेड की सुविधा होगी।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियंता ने छिददरवाला में पंचायत भूमि का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत ने स्वास्थ्य विभाग को दो बीघा भूमि ट्रांसफर कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग की थी। स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण से ग्रामीण क्षेत्र छिददरवाला, साहबनगर, जोगीवाला माफी, चकजोगीवाला, लालतप्पड़,गौहरीमाफी खैरी कला, खैरी खुर्द गढीमचयक , श्यामपुर, खदरी , भट्टोवाला, गुमानीवाला आदि ग्राम पंचायतों के डेढ लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। ग्राम प्रधान कमलदीप कौर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए ग्राम पंचायत की भूमि पर्याप्त है। पूर्व में हाईवे चौड़ीकरण के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कुछ हिस्सा टूट गया था। जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। केंद्र के उच्चीकरण से स्थानीय जनता को शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
पंचायत भूमि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए उपयुक्त है। ग्रामीणों की मांग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत किया जाएगा। प्रदीप चंद्र जेई स्वास्थ्य विभाग ने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से हेमा पन्त, जोगीवाला माफी के ग्राम प्रधान सोबन कैंतुरा, उपप्रधान हरीश पैन्यूली, चमन पोखरियाल, समाजसेवी बलिवन्दर सिह, चन्द्रमोहन सेमवाल, समा पवार आदि मौजूद रहे |
Post a Comment