Halloween party ideas 2015

 नैनीताल:

आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत गोनिया के प्रयासों से एक बार फिर जनता के हितार्थ कार्य पूरा हुआ है।



  नैनीताल के भुजीयाघाट से सातताल तक ग्रामीण रोड के केंद्रीय राज्य मंत्री और आर.टी.आई.एक्टिविस्ट के प्रयासों से बनने की उम्मीद प्रबल हो गई हैं।

 इस 11 किलोमीटर की सड़क के बनने के बाद सातताल से हल्द्वानी और नैनीताल मार्ग(एन.एच.)में आसानी से पहुंचा जा सकेगा। 

   आर.टी.आई.एक्टिविस्ट हेमन्त गौनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नैनीताल जिले में दिल्ली से नैनीताल जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में हल्द्वानी और ज्यूलिकोट के मध्य भुजियाघाट से सातताल को जोड़ने वाले मोटर मार्ग की लंबे समय से ग्रामीणों ने मांग की थी।

   सूर्या जाला और दोगड़ा गांव के बीच रोड जगह-जगह उखड जाने और उसमें भूस्खलन होने के बाद से ही इस रोड को सातताल से मिलाने की मांग उठती रही है। 

दो वर्षों की कवायद में अमर सिंह जीना, राजेंद्र सिंह बिष्ट, कंचन बिष्ट, मोहित आर्या, दीपक जीना, कमल बिष्ट समेत कई ग्रामीणों ने लगातार प्रयास किये।

      इसकी प्रार्थना केंद्रीय रक्षा पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट और नैनीताल के लोक निर्माण विभाग से की गई थी। लेकिन यहां पिछले दो वर्षों से प्रार्थनापत्र घूमते रहा।


 इसपर हेमंत ने आर.टी.आई.का भी सहारा लिया और लंबे अंतराल के बाद अब जाकर इस रोड को बनने के लिए 5 किलोमीटर तक का टेंडर निकाल दिया गया है। 

ये सड़क 5 किलोमीटर  आगे जाकर सातताल मार्ग में जुड़ जाएगी, जिससे अब भुजीयघाट और सातताल के बीच दूरी केवल 11 किलोमीटर रह जाएगी।


 इससे भीमताल रोड पर लगने वाले जाम का दबाव भी कम हो जाएगा। इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने सांसद अजय भट्ट समेत इस कार्य में योगदान देने वाले अन्य लोगों के कार्य की प्रशंसा की है।

 टेंडर भुजियाघाट चौराहे से सूर्या जाला गांव तक के लिए निकाला गया है, जबकि दोगढा से आगे का मार्ग भविष्य में हॉट मिक्स हो सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.