Halloween party ideas 2015

 डॉ रोहिताश यादव को मिला एम्स ऋषिकेश से बेस्ट शोध अवार्ड-2023


ऋषिकेश:





डॉ रोहिताश यादव को एम्स ऋषिकेश में आयोजित वार्षिक शोध कार्यक्रम में बेस्ट शोध अवार्ड-2023  से सम्मानित किया गया। रोहिताश को यह अवार्ड एम्स ऋषिकेश में संन 2022 -23 में हाईएस्ट इम्पैक्ट फैक्टर के इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित शोध कार्य के लिए मिला। रोहिताश ने अपना शोध पत्र "मल्टीपल मायलोमा के लिए PSMβ5 को लक्षित करने वाले संभावित प्रोटियासोम अवरोधकों की पहचान और इन-विट्रो विश्लेषण" बायोमेडिसिन एवं फार्माकोथेरेपी  जर्नल में प्रकाशित किया था। जिसके लिए रोहिताश को  एम्स ऋषिकेश में आयोजित वार्षिक शोध कार्यक्रम में जेआईपीएमईआर पुद्दुचेरी के अध्यक्ष एवं आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर वि.एम. कटोच, पीजीआई चंडीगढ़ के निदेशक प्रोफेसर विवेक कुमार लाल, एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह, शैक्षणिक डीन प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, रिसर्च डीन प्रोफेसर शैलेन्द्र हांडू आदि सम्मननिय अथितियो ने बेस्ट शोध अवार्ड एवं प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। डॉ रोहिताश ने अपना शोध एम्स ऋषिकेश के डॉ पुनीत धमीजा एवं सीडीआरआई लखनऊ के डॉ नीरज जैन के मार्गदर्शन में किया था।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.