Halloween party ideas 2015

 हरिद्वार:



रानीपुर स्थित संस्कृति विद्यालय में ग्रैंड पैरेंट्स दिवस पर विशेष आयोजन किया गया।इसमें 100 से अधिक विद्यार्थियों के दादा-दादी  व नाना-नानी ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भगवान गणेश जी को मूर्ति के सम्मुख  दीप प्रज्वलन कर संस्कृति विद्यालय की निदेशिका दिव्य पंजवानी ने किया।


अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय परिवेश में माता पिता, दादा दादी , नाना नानी व गुरू-शिक्षक को विशेष दर्जा दिए जाने का उल्लेख किया।कहा की यह स्नेह , सम्मान भारतीय संस्कारों की  विशेषता है।विद्यालय प्रधानाचार्य श्वेता सहगल ने आगंतुक ग्रैंडपैरेंट्स का स्वागत व आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक व भावनात्मक प्रस्तुति यो से ग्रैंड पेरेंट्स के महत्व व लगाव को दर्शाया।

कृष्णा, तन्वी,इशानी,यथार्थ,सूर्यांश, मिक्शा, अर्शिता, तियारा, आकर्ष,परिधि,कियारा आदि ने मोहक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय शिक्षिकाये मेघा, हर्षिता, अंजली, तनिषा, मिताली,मीता , मुस्कान,ललिता, ज्योति आदि का विशेष सहयोग रहा।इस दौरान ग्रैंड पेरेंट्स के लिए कई तरह की गेम्स भी रखी गई थीं, जिसमें पेरेंट्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.