Halloween party ideas 2015


श्री बदरीनाथ/ केदारनाथ: 17 सितंबर।

Shri kedarnath ji 17 sep, 2023



Shri बद्रीधाम 17 sep,2023


  देश  के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर आज रविवार  प्रात: श्री बदरीनाथ धाम  एवं श्री केदारनाथ धाम  सहित मंदिर समिति के सभी मंदिरों में  विशेष पूजा अर्चना संपन्न हुई तथा यज्ञ-हवन किया गया।

इस अवसर पर   प्रधानमंत्री  के आरोग्यता, दीर्घायु तथा देश  के सुख-समृद्धि की कामना की गयी। पूजा -अर्चना में मंदिर समिति के पदाधिकारी सहित सभी  अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी)  अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  को  जन्मदिन की शुभकामनाएं  प्रेषित की  है।

श्री बदरीनाथ धाम में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उनके  नाम गोत्र से आज प्रात: भगवान बदरीविशाल की महाभिषेक पूजा संपन्न हुई। रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने पूजा- अर्चना संपन्न की। इस अवसर पर मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली सहित सभी अधिकारी कर्मचारी एवं तीर्थयात्री मौजूद रहे।

श्री केदारनाथ धाम में मुख्यमंत्री  के नाम गोत्र से भगवान केदारनाथ का रूद्राभिषेक तथा तथा भैरवनाथ मंदिर में  पूजा-अर्चना तथा हवन किया गया इस अवसर पर पुजारी शिवलिंग तथा बीकेटीसी  मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी  सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

इसी तरह पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान ओंकारेश्वर की पूजा-अर्चना अभिषेक किया गया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ सिद्धपीठ कालीमठ 

 द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर, तृतीय केदार श्री तुंगनाथ, श्री  विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी,  श्री त्रिजुगीनारायण मंदिर,श्री योग बदरी पांडुकेश्वर,श्री गोपाल मंदिर नंदप्रयाग, नव दुर्गा मंदिर टिहरी, श्री चंद्रवदनी मंदिर कारगी चौक देहरादून,  श्री भविष्य बदरी मंदिर सुभाई तपोवन( जोशीमठ), वृद्ध बदरी मंदिर, श्री सदगुरू धाम सेरा भरदार( टिहरी)  में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पूजा अर्चना हुई।


•  

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.