Halloween party ideas 2015

 जनपद हरिद्वार-सप्तऋषि घाट, भारत माता मन्दिर के पास गंगा नदी में डूबे दो युवक, SDRF ने चलाया सर्चिंग अभियान।

Sdrf searching at saptrishi ghaat


आज दिनाँक 28 सितंबर 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष, हरिद्वार द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सप्तऋषि घाट, भारत माता मन्दिर के पास 02 युवक गंगा नदी में डूब गए है जिनकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।


उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों युवक पंजाब से हरिद्वार घूमने आये थे एवं गंगा नदी में स्नान करने के दौरान अनियंत्रित होकर गंगा नदी में डूब गये।


SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा गंगा नदी में डाइविंग के माध्यम से भी निरंतर सर्चिंग की जा रही है।


 *युवकों का विवरण* 


1. श्री साहिल ओबराय उम्र 29 वर्ष पुत्र श्री अनिल

निवासी :- जयपुरिया सोसाइटी जीरकपुर जिला मोहाली पंजाब।


2. श्री जतिन ओबराय पुत्र स्वर्गीय श्री हरवंश राय

निवासी :- ईको ग्रीन डेरावसी पंजाब।


 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.