ऋषिकेश:
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भजन सम्राट अनूप जलोटा से मुलाकात की। इस दौरान देवभूमि में पधारने पर डॉ अग्रवाल ने उनका स्वागत भी किया।
मुलाकात के दौरान डॉ अग्रवाल ने कहा कि श्री जलोटा जी के भजन आज भी अमिट छाप है, जिसके श्रवण से अपार आध्यात्मिक अनुभूति तो होती ही है। साथ ही संगीत के माध्यम से विकार भी दूर होते हैं।
उन्होंने कहा कि श्री जलोटा जी अपने भजनों के माध्यम से देश ही नहीं विदेशों में भी सनातन धर्म की ध्वजा फहरा रहे हैं। इस दौरान भजन सम्राट श्री जलोटा ने कहा कि देवभूमि पर आना उनका सौभाग्य है। यहां आत्मिक शांति भी है। साथ ही ईश्वर साक्षात यहां के कण-कण में व्याप्त है।
एक टिप्पणी भेजें