श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शिवनगरी श्री केदारनाथ धाम में जबर्दस्त उत्साह।
• बुद्धवार श्री केदारनाथ मंदिर के अंदर परिक्रमा में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान कृष्ण का जन्म समारोह संपन्न हुआ।
• बृहस्पतिवार सुबह श्रीकृष्ण भगवान की जन्मोत्सव की मनोहर झांकी ने श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव/ बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह की अगुवाई में श्री केदारपुरी का भ्रमण किया।
• "हाथी- घोड़ा - पालकी जय कन्हैया लाल" के उदघोष के साथ मंदिर समिति, केदारसभा, पुलिस, आईटीबीपी, सेना एसडीआरएफ, व्यापार सभा के जवान तथा सैकड़ो तीर्थयात्री जन्मोत्सव झांकी में शामिल हुए।
श्री केदारनाथ धाम: 7 सितंबर:
श्री बदरीनाथ धाम की तरह ही शिव की नगरी श्री केदारनाथ धाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तथा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
अपने संदेश में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी।
श्री केदारनाथ धाम में बृहस्पतिवार प्रात:काल प्रात: श्रीकृष्ण भगवान की जन्मोत्सव झांकी का दृष्य देखने लायक था जब श्री केदारनाथ मंदिर से "हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की" उदघोष के साथ श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव / बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह की अगुवाई में भगवान कृष्ण की जन्मोत्सव झांकी की डोली श्री केदारपुरी के भ्रमण को निकली।
केदारसभा, सेना, पुलिस एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, व्यापार सभा तथा सैकड़ो की संख्या में तीर्थयात्री, साधू-संत जय कन्हैया लाल के उदघोष के साथ चल रहे थे।
बीकेटीसी सीईओ योगेंद्र सिंह सहित कार्याधिकारी आरसी तिवारी स्वयंम भगवान कृष्ण की जन्मोत्सव झांकी की डोली को लेजाने में स्वयंम भागीदार बने जिसकी तीर्थयात्रियों ने प्रशंसा भी की।
अपने संबोधन में में बीकेटीसी सीईओ योगेंद्र सिंह ने श्री केदारनाथ धाम से सभी की मंगल कामना के साथ देश- विदेश के श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
श्री केदारनाथ धाम में स्थान- स्थान पर जन्मोत्सव झांकी पर फूल बरसाये गये।
इससे पूर्व बुद्धवार को श्री केदारनाथ मंदिर के अंदर परिक्रमा में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर पुजारी विपिन जमलोकी ने विशेष पूजा- अर्चना हुई।बुद्धवार मध्यरात्रि में भगवान कृष्ण का जन्म समारोह संपन्न हुआ। भजन- कीर्तन का आयोजन किया गया। छोटे बच्चों ने भगवान कृष्ण स्वरूप बनाया हुआ था।
भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के थैपश्चात " जय राधे- कृष्ण " के उदघोष से श्री केदारनाथ धाम गूंज उठा समारोह के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
आज जन्मोत्सव झांकी के अवसर पर श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव/ बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह सहित कार्याधिकारी आरसी तिवारी, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, पुजारी शिवलिंग, वेदपाठी क्रमश यशोधर मैठाणी, स्वयंबर सेमवाल एवं आशाराम राम नौटियाल, डीएस भुजवाण, लोकेन्द्र रूवाड़ी,प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला,मृत्युंजय हीरेमठ,उमेश शुक्ला, संजय तिवारी, अभिषेक सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, प्रबल चौहान, विपिन, पुष्कर सिंह सूरज नेगी
तथा तीर्थपुरोहित उमेश पोस्ती, अंकुर शुक्ला, सुधीर तिवारी, व्यापार सभा से चंडीप्रसाद तिवारी, एसआई कुलदीप रावत,राकेश शुक्ला सुबेदार मोहन सिंह सहित आईटीबीपी एसडीआरएफ, प्रशासन के कर्मचारी, साधु संत एवं बड़ी संख्या में तीर्थयात्री जन्मोत्सव झांकी के साथ चल रहे थे।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री त्रियुगीनारायण मंदिर एवं योग बदरी पांडुकेश्वर सहित मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिरों में बुद्धवार मध्यरात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मसमारोह धूमधाम से मनाया गया।
श्री बदरीनाथ धाम में रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने बाल स्वरूप श्रीकृष्ण जी का अभिषेक किया भजन- कीर्तन का आयोजन हुआ, प्रसाद वितरित किया गया।
सुबह को बाल स्वरूप श्रीकृष्ण को झूले में झुलाया गया इस अवसर पर मंदिर समिति के अधिकरी- कर्मचारी,तीर्थपुरोहितगण, बामणी, माणा, पांडुकेश्वर के श्रद्धालु एवं सैकड़ों तीर्थयात्री मौजूद रहे। छोटे बच्चों ने बालकृष्ण का भेष धारण किया।
बृहस्पतिवार को तीर्थ पुरोहित समाज ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव झांकी निकाली। झांकी उर्वसी मंदिर बामणी गांव से होकर श्री बदरीनाथ भ्रमण को निकली।तपश्चात श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंची जहां बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने जन्मोत्सव झांकी में शामिल तीर्थपुरोहित समाज का स्वागत किया।
इस अवसर पर मंदिर अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी राजेंद्र चौहान धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली एवं वेदपाठी रविन्द्र प्रसाद भट्ट सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें