ऋषिकेश:
आज दिनांक 24/9/23 को ऋषिकेश विधानसभा के महानगर कांग्रेस जनों की एक बैठक कांग्रेस कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने की .
बैठक में कांग्रेस के नवगठित महानगर मण्डल के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई व सर्वसम्मति से नाम लिये गये।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल व पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि संगठन की मज़बूती को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि पूरे देश में शहरी क्षेत्रों में वार्डों के लगभग 20 बूथ स्तर पर एक मण्डल का गठन कर उसकी कार्यकारिणी घोषित की जायेगी ताकि आने वाले चुनावो में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी और कांग्रेस पार्टी द्वारा बूथ स्तर पर काम किया जायेगा और आम जन को कांग्रेस की विचार धारा से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।
महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह व बूथ व मण्डल प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही ने कहा कि ने कहा कि बैठक में मंडल अध्यक्ष के नाम को लेकर बहुत से सुझाव मिले हैं।
जिसमें कई नाम आए जिसमें जिलाध्यक्ष की सहमति से जल्द मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जाएगी।
इस मौके पर ऋषिकेश निकाय चुनाव प्रभारी संजय गुप्ता, चंदन पंवार, सतीश शर्मा, सुधीर राय, नीलम तिवारी, मनीष शर्मा, शैलेंद्र बिस्ट, ललित मोहन मिश्र, प्यारे लाल, पार्षद राधा रमोला,पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, बी.एस. पयाल, पार्षद शकुंतला शर्मा, पुष्पा मिश्रा, सरोज देवराडी, मधु जोशी, मधु मिश्रा, मनोज गुसाई, रुकम पोखरियाल, राजेंद्र कोठरी, मनीष जाटव, ऋषि सिंघल, मुकेश कुमार जाटव, संजय शर्मा, सावित्री देवी, अभिनव सिंह मलिक, सिंह राज पोशवाल, रेनू नेगी, सरोजनी थपलियाल, राजेश शाह, सुभाष झखमोला, विकास केवट, राम कुमार बतालिया, वीर विक्रम सिंह पुंडीर, ओम पंवार, किशोर गौड़, राजेश शाह अजय दास, अरविन्द कुमार, रमेश चौहान, गौरव अग्रवाल, कमल बनर्जी, ऋषभ राणा, हिमांशु जाटव, हिमांशु कश्यप, आदित्य झा आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post a Comment