Halloween party ideas 2015

  बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे बगड़वाल देवता के पश्वा

 मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान ने किया स्वागत।

श्री बदरीनाथ धाम: 

Shri badri vishal



 जोशीमठ विकास खंड के फरकिया गांव से श्री बगड़़वाल देवता के पश्वा ( जिन पर देवता अवतरित होता है) समारोह पूर्वक  बृहस्पतिवार को भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे। उन्होंने भगवान बदरीविशाल की पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी।

 श्री बदरीनाथ केदारनाथ  मंदिर समिति  के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति की ओर से मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान ने पश्वागणों का अंगवस्त्र तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया तथा पश्वाओं का स्वागत किया।

इस अवसर पर मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान,माणा के प्रधान पीतांबर मोल्फा, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, कर्मचारी संघ अध्यक्ष जगमोहन बर्त्वाल, अनसुया नौटियाल,पश्वा वचन सिंह रावत,विजय सिंह रावत,बलवंत सिंह रावत, नत्था सिंह, धर्मेन्द्र पाल तथा  प्रभारी दफेदार कुलानंद पंत, विकास सनवाल, हरेंद्र कोठारी, योगेन्द्र नेगी, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे। श्री बदरीनाथ धाम को फूलों से सजाया।


श्री बदरीनाथ:


 श्री बदरीनाथ धाम में बुधवार  30 अगस्त  रात्रि मुहुर्त में रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया  इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल को रक्षा सूत्र चढाये।

   श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि आज बृहस्पतिवार को नर-नारायण सेवा समिति कैथल हरियाणा द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर को सात क्विंटल फूलो से सजाया गया है। सेवा कार्यों से जुड़ा नर- नारायण सेवा समिति 1 सितंबर से संस्थान श्री बदरीनाथ धाम में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन  कर रहा है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि कपाट खुलने की तिथि 27  अप्रैल से  अभी तक 1188430 ग्यारह लाख अठ्ठासी हजार चार सौ तीस श्रद्धालु श्री बदरीनाथ दर्शन को पहुंच गये है। बरसात में यात्रा धीमी पड़ने के बाद धीरे धीरे यात्रियों की संख्या प्रतिदिन 1500 से 2000  (पंद्रह सौ से दो हजार )तक हो गयी है। 

इस अवसर पर मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र प्रसाद भट्ट,अनसुया नौटियाल, योगेन्द्र नेगी, विकास सनवाल,  तथा नर-नारायण सेवा समिति के सेवादार मौजूद रहे।


Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.