Halloween party ideas 2015

डोईवाला :


 पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाकर 48 व्यक्तियो के पुलिस अधिनियम मे चालान कर 480000/- का जुर्माना कर 07 संदिग्ध वाहनो को जब्त किया* 






*श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* जनपद देहरादून द्वारा जनपद में शांति तथा कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने हेतु अपराधी घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा आगामी विधानसभा सत्र के दृष्टिगत बाहरी राज्यो से थाना क्षेत्र मे निवासरत् किरायेदारो व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग/सत्यापन किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों निर्गत किये जाने के अनुक्रम में *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण * देहरादून के निर्देशन एवं *क्षेत्राधिकारी महोदय डोईवाला* के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा थाना क्षेत्र मे शान्ति/कानून व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के क्रम मे बाहरी राज्यो के व्यक्तियो/किरायेदारो व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिग हेतु थाना डोईवाला पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्म0गणो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त क्रम मे आज दिनांक 03.09.23 को *व0उ0नि0 डोईवाला* के नेतृत्व मे थाना व चौकियो पर नियुक्त पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र डोईवाला मे स्थित मुस्लिम बस्ती कुडकावाला मे प्रभावी सत्यापन अभियान वृहद स्तर पर प्रचलित कर किरायेदारो/संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग की गयी, चैकिंग के दौरान त्रुटि मिलने पर पुलिस टीम द्वारा *48 व्यक्तियो के पुलिस अधिनियम मे चालान कर 04 लाख 80 हजार* का जुर्माना किया तथा अभियान के दौरान 07 दुपहिया वाहन संदिग्ध पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा जब्त किये गये। । थाना क्षेत्र मे संदिग्ध व्यक्तियो का सत्यापन अभियान निरन्तर रूप से प्रचलित है ।


Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.