ऋषिकेश:
छिददरवाला के शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को यूथ 18 व जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने बाहरी लोगों को मकान व दुकान किराये पर देने से पहले जांच पड़ताल कर लें और बाद में सत्यापन जरूर कराये |
रविवार को यूथ 18 की टीम व पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। जिसमें बाहरी लोगों को दुकानें व मकान किराये पर देने से पहले जांच पड़ताल करने की बात कही गयी और इसके बाद संबंधित किराएदार का सत्यापन जरूर कराये | लालतप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र में घटी आपराधिक घटना की पुनरावृत्ति रोकने पर भी चर्चा हुयी । यूथ 18के अध्यक्ष आयुष रावत ने कहा कि जो घटनाये महानगरो मे सुनते थे | वह घटना हमारे क्षेत्र मे घट रही है | इसलिये क्षेत्र मे एक जनजारूकता अभियान के तहत एक महासभा का आयोजन किया गया | जिसमे ग्रामीणो को जागरूक किया गया |
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलविंदर सिह ,ग्राम प्रधान सोबन सिह कैन्तुरा , उप्रधान हुकम सिह रागड, हरीश पैन्यूली, यूकेडी नेता मोहन सिह असवाल, काग्रेस नेता गोकुल रमोला, अनीता राणा, समा पवार, यूथ 18 टीम के सदस्य राबिन रावत ,विकास चमोली, मगल सिह राणा ,रोशन कलूडा ,सोहन पोखरियाल, हितेश नेगी , रवि सेमवाल आदि मौजूद रहे।
Post a Comment