Halloween party ideas 2015

 ऋषिकेश  : 



 पंजाब नेशनल बैंक की रायवाला शाखा में कार्यरत पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस के कर्मचारी  ने उपभोक्ताओं के लाखों रुपए हड़प लिए |  अब तक कुल 6 उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की बात सामने आयी  है।

पीएनबी की रायवाला शाखा में सचिन पुंडीर मेट लाइफ इंश्योरेंस के लिए काम करता था। वह बैंक के कर्मचारियों के साथ ही केबिन में बैठा रहता था। यहीं से उसने धोखाधड़ी के लिए कम पढ़ी लिखी व बुजुर्ग महिलाओं को चुना। जिनके सेविंग खातों से लाखों की रकम उड़ा दी। अभी तक कुल 6 उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इनके खातों से उसने लगभग 15 लाख रुपये निकाल लिए।

रायवाला गांव निवासी सुमति भट्ट के खाते से साढ़े चार लाख रुपये दस जुलाई को निकाल लिए। जबकि छिद्दरवाला निवासी दर्शनी देवी के खाते से चार लाख नब्बे हजार रुपये किश्तों में निकाल लिए। ढाई लाख रुपये की धनराशि तो उसने अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करायी । इनसे सचिन ने एफडी कराने के नाम पर चेक पर साइन करवाये थे। दर्शनी देवी के पति पूर्व सैनिक थे। उनका कुछ समय पूर्व ही निधन हुआ। दोनों उपभोक्ताओं के खाते पीएनबी में ढाई दशक पुराने हैं। केपी सिंह बैंक प्रबंधक रायवाला ने कहा कि 

सचिन पुंडीर ऋषिकुल हरिद्वार का रहने वाला है। उपभोक्ताओं ने उस पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। वह विगत दो माह से बैंक में नहीं आया है। मामले की जांच के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.