Halloween party ideas 2015

 

ऋषिकेश : 

Police action on resort in rishikesh


यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गगा भोगपुर मे  एक फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध कैसिनो चल रहा था। रिजॉर्ट में न सिर्फ जुए का बल्कि जुआरियों के मनोरंजन का भी पूरा इंतजाम किया गया था।27 लोगों और 4  बालाओं  को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार लोगों में पादराबाद क्षेत्र हरिद्वार ज्वालापुर शिवालिक नगर हरिद्वार बिजनौर दिल्ली इत्यादि स्थानों के 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दिल्ली की चार लड़कियों को भी पकड़ा गया है गिरफ्तार होने वाले व्यक्तियों में रिसोर्ट का मालिक भी शामिल है।

पांच डांसर को बुलाया गया था। सूचना मिलने पर पौड़ी पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो वहां हड़कंप मच गया। जुआ खेल रहे लोग यहां-वहां भागने लगे। इस मामले में पौड़ी पुलिस ने जुआ खेल रहे 27 लोगों और कैसिनो संचालित करने वाले चार लोगों को पकड़ा है। पांच डांसर भी पकड़ी गई हैं। मामला नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट से जुड़ा है। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार व सीओ श्रीनगर के नेतृत्व में एक टीम ने यहां एक रिजॉर्ट में छापेमारी की। इस दौरान यहां भारी मात्रा में कैसिनो चिप्स, ताश की गड्डियां, कैश, मोबाइल बरामद हुआ है। एक पुलिस का सिपाही भी जुआ खेलते गिरफ्तार हुआ है। विनीत नाम का यह सिपाही ऋषिकेश में तैनात है। अन्य लोगों की तरह इसके खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। विभागीय कार्यवाही भी होगी। शुक्रवार की अल सुबह करीब 2 बजे यह कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान मौके से 12 लग्जरी कार बरामद हुईं, जिन्हें सीज कर दिया गया है। गंगा भोगपुर स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट ऋषिकेश के चर्चित कथित मिर्गी रोग विशेषज्ञ का बताया जा रहा है। जहां लोगों को जुआ खिलाया जा रहा था, अय्याशी का सारा इंतजाम किया गया था। 

बता दें कि यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गंगा भोगपुर मे रिजॉर्ट-होटल पहले भी विवादों में रहे हैं।


बीते साल वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी की रिजॉर्ट मालिक और उसके साथियों ने हत्या कर दी थी। यहां के कई रिजॉर्ट पर नियमों के उल्लंघन के आरोप भी लगते रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.