Halloween party ideas 2015

 देहरादून:

 स्थानीय लोक कलाकारों को लेकर बनाई गई , अनुशासन हिंदी वेब सीरीज का बृहस्पतिवार को पोस्टर विमोचन के साथ वेब ओटीटीटी माध्यम में रिलीज कर दिया गया।



फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित मंमगाई ने विमोचन किया।


 वी आर म्यूजिक प्रोडक्शन की ओर से न्यू पंजाबी तड़का रेस्त्रा, चिद्दरवाला, हरिद्वार देहरादून राजमार्ग , में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 


कार्यक्रम में मौजूद रहे  स्वामी सत्य व्रतानंद जी, उदय राम सेमवाल, डॉ प्रदीप नौटियाल, समाजसेवी भीम सिंह रावत। 


अनुशासन तीन दोस्तों की कहानी है। तीनों दोस्तों के परिवार वाले उनकी यारी दोस्ती से ना खुश हैं। 


इस कहानी में विशेष रूप से अनुशासन को महत्व दिया है अगर बच्चे अपने परिवार के बने अनुशासन को पालन करते हैं तो उनका जीवन बेहतर बनना शुरू होता है और हम सब अनुशासन और अच्छे संस्कार की पहली सीढ़ी अपने परिवार से ही सीखते हैं। 


इसकी शूटिंग मुख्य रूप से ऋषिकेश और हरिद्वार में की गई है इस हिंदी वेब सीरीज के डायरेक्टर गोविंद पंवार का कहना है कि इसके लगातार अन्य एपिसोड आते रहेंगे जिसके लिए शूटिंग का कार्य लगातार चालू है। 


  अनुशासन की रिकॉर्डिंग डबिंग व म्यूजिक का सभी कार्य वी आर म्यूजिक प्रोडक्शन हरिपुर कला हरिद्वार में किया गया जिसके म्यूजिक डायरेक्टर विकास रयाल हैं। 


कैमरा व एडिटिंग का कार्य राम बमाणा ने किया है। व साथ ही अनुशासन के टाइटल गीत को भी अपनी आवाज से सजाया है। 

इसमें मुख्य कलाकार की भूमिका में है, रिहान शर्मा, अरविंद पाल,सुनील शिव हरे, जीवन सिंह कुटियाल, मनोज सजवाण  दर्शना मेहता, पायल । 

कार्यक्रम में मौजूद रहे  स्वामी सत्य व्रतानंद जी, उदय राम सेमवाल, डॉ प्रदीप नौटियाल, समाजसेवी भीम सिंह रावत

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.