उत्तराखंड मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के राज्यसभा में भी पास होने पर हर्ष लगाया है उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट कर संदेश भेजा है--
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
जी के नेतृत्व में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ राज्य सभा में भी सर्वसम्मति से पारित हो गया है। नारीशक्ति की लोकतंत्र में सहभागिता को सुनिश्चित करने वाला यह बिल देश के समावेशी विकास में मील का पत्थर साबित होगा।कल देर रात्रि नारी शक्ति वंदन अधिनियम हेतु राज्य सभा सदस्यों द्वारा पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा .
अब राष्ट्रपति के पास यह बिल जाएगा।
इससे पूर्व लोकसभा में 454 में से मात्र विरोध में दो वोट पड़े थे जबकि सर्वसम्मति से नारी शक्ति वंदन अधिनियम लोकसभा में भी पास हो गया था महिलाओं को 33% आरक्षण देने हेतु यह बिल प्रधानमंत्री मोदी सरकार द्वारा राज्यसभा तथा लोकसभा में लाया गया था 27 वर्षों से अटके हुए इस बिल को अब जाकर सर्वसम्मति प्राप्त हुई है इस बिल का उद्देश्य महिला शक्ति को बराबरी का दर्जा देने का है प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई है कि इस बिल के द्वारा भारत महिलाओं को सभी प्रकार के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करने का मौका मिलेगा
यह बिल 2029 के लोकसभा चुनाव में लागू होगा।बिल के लिये लोकसभा और राज्य सभा मे कुल साढ़े अठारह घण्टे बहस चली।
Post a Comment