Halloween party ideas 2015

 डोईवाला :


शहीद दुर्गामल्ल  महाविद्यालय में सेवा पखवाड़े के तहत  आई एम ए  ब्लड बैंक  और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला  के द्वारा रक्तदान शिविर  लगाया गया जिसमें 27 लोगों ने रक्त दान किया ।



पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहते हैं क्योंकि यह दान दूसरों की जिंदगी बचाने के साथ खुद की  सेहत दुरुस्त करता है क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने अंगदान करने की भी अपील  करते हुए कहा कि अगर हमारे  अंग किसी के काम आ जाए तो इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता ! डॉ कुंवर सिंह भंडारी ने कहां की एक स्वस्थ व्यक्ति 65 वर्ष की आयु तक रक्तदान कर सकता है प्रत्येक 3 महीने में एक बार अर्थात वर्ष में चार बार रक्तदान कर सकता है रक्तदान मानव शरीर को कई लाभ पहुंचता है यह दिल के दौरे को रोकता है रक्तचाप नियंत्रित करता है महाविद्यालय की शिक्षक  शिक्षकाओ ने भी रक्तदान देकर रक्त  शिविर में भाग लिया,  कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डीसी नैनवाल, डॉ राकेश जोशी डॉ पूनम पांडे, डॉ अंजली वर्मा, प्राची बहुगुणा, बृजमोहन, डॉ नवीन, सुनेस्वर,  जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, जिला मंत्री उषा कोठारी, आयुष्मान भव:सहसंयोजक मनीष नैथानी,  विक्रम सिंहनेगी, महामंत्री मनमोहन नौटियाल, चंद्रभान पाल,हिमांशु भट्ट, आशा कोऑर्डिनेटर नितिन, अनीता, संपूर्ण सिंह रावत, ईश्वर रौथाण, पूनम तोमर, कृष्णा तड़ियाल, संतोषी बहुगुणा, दिनेश सजवान, अंकित काला, विनीत मनवाल आदि मौजूद रहे!

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.