Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश :



 निशानेबाज़ी के क्षेत्र में   बेहतर प्रदर्शन कर रहे आदर्श भट्ट ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में चल रही 32वीं आल इण्डिया  जी.वी मावलंकर निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में अपने राज्य उत्तराखंड की ओर से खेलते हुये एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है |जिसमें  15 नवंम्बर से केरल मे होने वाली राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के लिये अपना स्थान सुरक्षित किया  |  आपको बताते चलें मूल रुप से यमकेश्वर प्रखंड के बूंगा गाँव निवासी पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट हाल निवास खदरी खदरीखडकमाफ  श्यामपुर  के 15 वर्षीय सुपुत्र आदर्श भट्ट जो एनडीएस स्कूल श्यामपुर मे दसवीं का छात्र है | जिन्होने पहले देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक अर्जित किया है | 32वीं जीवी मावलंकर निशानेबाज़ी प्रतियोगिता मे 

भाग लेने के लिये निर्धारित मानकों को पार करते हुये अपना स्थान सुरक्षित  किया था | जहा हाल मे ही  पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे अपने उसी प्रदर्शन को दोहराते हुये शानदार  प्रदर्शन कर आदर्श भट्ट ने अब 15 नवंम्बर से केरल में होने वाली राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के लिये अपनी जगह पक्की कर ली है | आदर्श के पिता पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने बताया कि आदर्श निशानेबाज़ी को लेकर दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे है |इस बहु प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आदर्श को अपनी अर्ध वार्षिक परीक्षा छोड़नी पड़ी ।आदर्श ने बताया कि उनका लक्ष्य देश के लिये ओलंपिक पदक जीतना है | जिसके लिये वो अपनी तरफ़ से दिन रात  मेहनत कर रहा है |आदर्श ने सफलता का श्रेय  रेड फ़ोर्ट ट्रिगर शुटिंग एकेडमी के अपने कोच सूरज चौहान,माता पिता एवं अपने गुरुजनों को दिया है |

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.