डोईवाला/रानीपोखरी:
आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी हिन्दूं वादी संगठनों के द्वारा रानीपोखरी चौक से लक्षेस्वर महादेव मंदिर तक तिरंगा/भगवा यात्रा निकाली गई ।हजारों की संख्या मे युवाओ, मातृशक्तियों ने रैली मे हिन्दुस्तान जिंदाबाद ,वंदेमातरम, हर हर महादेव, जय श्री राम,
जयकारे बीर बजरंगी, के नाम से नारे लगाये ।पूरे क्षेत्र देशभक्ति के जयकारों के नारों से गूंज उठा ,युवाओं का जोश देखने लायक था ।सतबीर सिंह मखलोगा ने सभी देशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी और सभी युवाओं को जाग्रित किया , सुबौध नौटियाल ने युवाओं को देश के सम्मान मे आगे आने के लिए कहा ,जिससे युवाओं मे जोश भर गया।
तिरंगा रैली मे करण बोहरा , पुरुषोत्तम डोभाल, राजेंद्र तडियाल, रविन्द्र बेलवाल ,ईश्वर अग्रवाल ,नितिन कोठारी ,सन्नी प्रधान, आदित्य, सतबीर भाई, अजय सिंह,अंशुमान रतूड़ी , डॉ अमित चौहान , तुषार नेगी, , राधा सेमवाल, नितिन चौहान, अरुण शर्मा, नवीन चौधरी, गौरब बन्नी ,विनोद पाल ,कुमारी सोनाली काला,मंजू चमोली, अनिल हिन्दूं, भूपेश जोशी, सन्तोषी बहुगुणा, आरती लखेड़ा, मंजू नेगी , कृष्णा तड़ियाल ,अभिषेक, प्रेम सिंह , नीरज प्रजापति, आदेश पंवार , मंगल रौथाण , पंकज शर्मा, सोनू गोयल , प्रकाश कोठारी , हिमांशु भट्ट, प्रशांत डोभाल , जितेंद्र डंगवाल, राजवीर सजवाण , गुड्डू मिश्रा, ईश्वर रौथाण ,योगेंद्र,
राष्ट्रीय जन चेतना संस्थान,
देव भूमि रक्षा दल,ABVP के छात्र, छात्राओं,पूर्व सैनिक संगठन,युवा मोर्चा, सनातन संगठन दूधली व समस्त हिन्दूं संगठन उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें