Halloween party ideas 2015

Missing people in landslide gauri kund


*श्री केदारनाथ जी यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन से लापता हुए लोगों की तलाश में SDRF का सर्च एंड रेस्क्यू आपरेशन गतिमान  है। कल SDRF द्वारा सर्चिंग के दौरान 03 लोगों के शव बरामद किए गए थे, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। आज प्रातः ही SDRF द्वारा अन्य बचाव इकाइयों के साथ पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।*


*जनपद देहरादून- मसूरी क्षेत्रान्तर्गत जॉर्ज एवेरेस्ट पर खाई में  गिरा व्यक्ति, SDRF ने किया शव बरामद।


कल दिनाँक 04 अगस्त 2023 को डायल 112 द्वारा SDRF को अवगत कराया गया कि मसूरी क्षेत्रान्तर्गत जॉर्ज एवेरेस्ट में एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है। 


उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्रधारा से HC सुशील कुमार के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। 


उक्त युवक अपने 03 अन्य साथियों के साथ  दिल्ली से ऋषिकेश आया हुआ था और आज ऋषिकेश से मसूरी घूमने आए हुए थे। शाम जॉर्ज एवेरेस्ट पर पत्थर से पैर फिसलकर अनियंत्रित होने से युवक लगभग 750 मीटर गहरी खाई में गिर गया। 


SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अत्यंत विषम परिस्थितियों में रात्रि के घनघोर अंधेरे के बीच रोप की सहायता से खाई में उतरकर उक्त युवक तक पहुँच बनाई। युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। 


SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त युवक के शव को स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।



 *मृतक का विवरण:-* उमेश कुमार पुत्र स्व0 श्री ब्रहम कुमार, उम्र- 29 वर्ष, निवासी- डिंडखेड़ा, थाना- कोंदला, जिला- साम्बली, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी- कल्याणपुरी, दिल्ली।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.