Halloween party ideas 2015

 

पीआईबी देहरादून :

-9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा मेरी माटी, मेरा देश अभियान

- नेहरू युवा केंद्र देहारादून ने रायपुर के ग्राम बडासी ग्रांट में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार, सैनिकों को किया सम्मानित। 




आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंृखला के अंतर्गत दिनांक 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम देश की ग्राम पंचायतों में गृह मंत्रालय एवं सांस्कृतिक मंत्रालय के निर्देश पर मनाया जा रहा है। इस अभियान में देश की छः लाख ग्राम पंचायतें प्रतिभाग कर रही हैं।  इस कार्यक्रम के अर्न्तगत प्रत्येक गा्रम पंचायत में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका का निर्माण किया जा रहा है और ग्राम सभा के स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, शहीदों एवं सेवा में कार्यरत सैनिकों का सम्मान भी किया जायेगा। 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवहान पर ग्राम वासियों, विषेशकर युवा नौजवानों को पंच प्रण, विकसित भारत का निर्माण, एकता, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, नागरिक कर्तव्य एवं विरासत पर गर्व की शपथ  दिलाई जायेगी। 


इसी कड़ी में आज बुधवार दिनांक 09 अगस्त को ग्राम बडासी ग्रांट रायपुर मंे भारत छोड़ों आंदोलन की वर्षगांठ पर नेहरू युवा केन्द्र देहरादून से सम्बन्ध युवा मण्डल बडासी ग्रांट के द्वारा कार्यक्रम का अयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अथिति जिला पंचायत सदस्य श्री अश्विनी बहुगुणा व एवं विशिष्ठ अतिथि ग्राम प्रधान श्री नितिन रावत मौजूद रहे। इस अवसर पर ंजिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, नेहरू युवा मण्डल बडासी ग्रांट रायपुर अध्यक्ष श्री राहुल मनवाल द्वारा स्वतंत्रता सैनिकों केे परिवार एवं पूर्व सैनिक श्री देबेन्द्र सिहं, श्री सुरेन्द्र सिहं मनवाल, स्वतंत्रता सेनानी सिहं मनवाल, श्री जगबीर सिहं, श्री धर्म सिहं मनवाल, श्री किशाल सोलंकी, श्री ईष्वर सिहं रावत, श्री हीरा सिहं सोल्रकी, श्री मनमोहन को शॉल एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर सभी पूर्व सैनिकों एवं मुख्य अथितियों के द्वारा 75 फलदार पौधे रोपे गए और कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र देहरादून के जिला युवा अधिकारी द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की रूप रेखा भी बताई गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव की मिटृटी एवं जल को एकत्रित करके दिल्ली भेजा जायेगा एवं इंडिया गेट के समीप अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा। जिला युवा अधिकारी देहरादून ने सभी ग्रामवासियों एवं युवाजनों से अपील की कि वह राष्ट्र के निर्माण में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर राज्य निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन देहरादून उत्तराखण्ड ने सभी पूर्व सैनिको का सम्मान करते हुए उनके राष्ट्र के प्रति किए गए योगदान की सहराना की एवं उनके योगदान के प्रति कृत्यज्ञ ज्ञापित किया।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.