ऋषिकेश :
तीर्थनगरी में चैन स्केचिंग गिरोह सक्रिय है । इसकी बानगी देखने को मिली जव
जहाँ पूर्व मे चैंन स्केचिग कही घटनाये घटित हो चुकी है । जहां भीड़-भाड़ के बीच विक्रम या किसी दूसरे वाहन से सफर करते वक्त अपने कीमती सामान का ध्यान रखें। सवारियों से भरे विक्रम में एक महिला के गले से सोने की चैन चोरी का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक जोगीवालामाफी निवासी पिंगला देवी व विमला देवी ऋषिकेश जाने के लिए नेपालीफार्म तिराहे से एक विक्रम में बैठी। दोनों को किसी कार्य से काली की ढाल के पास तक जाना था। इस बीच एक संदिग्ध प्रतीत हो रही महिला भी एक बच्चे और सामान से भरे बैग के साथ विक्रम में चढ़ी और अपने बच्चे को बीमार बताते हुए पिंगला व विमला के बीच में बैठ गयी। संदिग्ध महिला ने अपने बैग को पिंगला के मुंह के बिल्कुल नजदीक कर दिया। वहीं काले की ढाल पहुंचने पर पिंगला व विमला उतर गयी। इसके कुछ देर बाद पिंगला देवी को अपने गले से सोने की चैन गायब मिली। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ऋषिकेश पुलिस स्टेशन, विक्रम स्टैंड व अन्य लोग को दी। पिंगला देवी के मुताबिक जो महिला उनके बीच में बैठी थी उसकी हरकतें असहज करने वाली थी। उसके बैग में कोई ऐसा पदार्थ भी रखा हुआ था |जिसकी गंध से वह अचेतन सी गयी थी। वहीं पुलिस ने संदिग्ध महिला की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं।कोतवाली निरीक्षक ख़ुशीराम पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें