ऋषिकेश :
देहरादून- हरिद्वार हाईवे पर स्थित छिदरवाला बाजार से हाईवे के अधिकारियों ने तहसील प्रशासन एव पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया। जहा 40दुकानों का अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया।
बुधवार को प्रशासन की टीम जेसीबी मशीन लेकर छिददरवाला पहुंची। एनएचएआई के अधिकारियों ने तीन पानी प्लाईओवर से अतिक्रमण हटाना शुरू किया और मेन चौक तक अतिक्रमण हटाया। कुछ दुकानदारों ने कुछ मोहलत मांगी लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गयी | व्यापारी जयेन्द्र सिह चौहान ने बताया की हाईवे को अपना अतिक्रमण तो दिख रहा है | लेकिन वर्षो से लटकी हम लोगो की मुआवजे राशि का भुगतान अभी तक नही कर पा रहा है |उन्होने कहा की जब उन्हे कागज दिखाया तो हाईवे के अधिकारी ने धमकाने लगे |
उन्होने हाईवे प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया | जहा हाईवे पर सर्विस लाईन एव निकासी नहर का निर्माण अधूरा पडा है | एनएचआई के मेंटीनेंस मैनेजर राघवेंद्र गुप्ता ने बताया कि हाईवे के जो पिलर लगाए गए थे |वहीं तक अतिक्रमण हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें