Halloween party ideas 2015

 जनपद देहरादून- भारी वर्षा से रायवाला क्षेत्र में हुआ जलभराव, SDRF ने प्रभावितों को निकाला सुरक्षित।*

SDRF rescued people from flood area  Raiwala


आज दिनाँक 13 अगस्त 2023 को थाना रायवाला द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि भारी वर्षा के कारण रायवाला के आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक जलभराव हो गया है जिसमें प्रभावितों को निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। 


उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SI सचिन रावत के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय राफ्ट व अन्य रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा रायवाला क्षेत्र में पहुँचकर आडवाणी 

प्लॉट में जलमग्न हुए मकानों में फंसे हुए लोगों व उनके आवश्यक/कीमती सामान को राफ्ट के माध्यम से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।


 *SDRF टीम का विवरण:-* 

1. SI सचिन रावत

2. HC ओमप्रकाश

3. HC किशोर कुमार

4. कॉन्स्टेबल नीरज खंडूरी

5. कॉन्स्टेबल सुमित तोमर

6. कॉन्स्टेबल रविन्द्र सिंह

7. कॉन्स्टेबल अनिल कोटियाल

8. पेरामेडिक्स अमित

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.