Halloween party ideas 2015

टिहरी गढ़वाल:

दिनांक 24 अगस्त 2023 को शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा धारमण्डल टिहरी गढ़वाल में

एक दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डाॅ अजय कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया।




कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया,

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ बंधानी द्वारा व महाविद्यालय के समस्त विषयों के प्राध्यापकों द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को

विषय से जुड़ी बारीकियां को समझाया गया,और भविष्य में उन विषयों का क्या लाभ छात्र-छात्राओं के जीवन में होगा उसे पर प्रकाश डाला गया ।

कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को निबंध लेखन

वाद विवाद प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताओं मैं प्रथम स्थान पाने वालों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।

प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ happiness curriculum पर ध्यान देने को भी कहा गया ।

जिससे विद्यार्थी अपने जीवन में पढ़ाई के साथ अन्य चीजों की टेंशन को छोड़कर खुश रहना सीख सकें ।

कार्यक्रम में तक्नीशियन के तौर पर श्री हरीश नेगी  मौजूद रहे 

व समस्त प्राध्यापक समस्त कर्मचारी श्रीमती सीमा गोसाई , श्री मिलन विष्ट अन्य मौजूद रहे ।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.