Halloween party ideas 2015

डोईवाला:


*डोईवाला पुलिस द्वारा चेन लूटने वाले 02 शातिर लूटेरो को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया* 

*घटना का विवरणः-* 

-----------------------

  थाना डोईवाला पर दिनांक 20.08.2023 को श्री बिनोद सिंह रौथाण पुत्र मंगल सिंह निवासी सैनिक कालोनी लेन नं0-3 बालावाला देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 19/8/23 को लगभग शाम के 5 बजे वादी की माता जी जो घर से मियावाला से हर्रावाला की ओर घूमने निकली थी, तभी रास्ते मे 02 अज्ञात मो0सा0 व्यक्तियो द्वारा वादी की माता जी की गले से चैन छीनकर ले गये है । शिकायतकर्ता/वादी की तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0स0 253/23 धारा 356 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

    प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त अभियोग/घटना की जानकारी उच्चाधिकारी-गणो को दी गयी।  *श्रीमान पुलिस उप महा-निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर अभियोग का अनावरण करने हेतु निर्गत आवश्यक आदेश-निर्देश क्रम में *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया* के दिशा-निर्देशानुसार  व *क्षेत्राधिकारी महोदय डोईवाला* के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला* द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। 

पुलिस टीम द्वारा कृत कार्यवाहीः 


  गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे लगभग 150 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए निजि सूचना तन्त्र को सक्रिय किये गया, पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु किये गये अथक प्रयासो के फलस्वरूप दिनांक 26.08.23 समय-19:35 बजे गणपति आपर्टमेन्ट नियर गैस गौदाम कैनाल रोड राजपुर देहरादून से अभियुक्तगण (1) साजमान कुरैशी (2) कामराम कुरैशी से वादी की माता की चेन एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद होने पर को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । विवेचक द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व लूटी गयी चेन बरामद होने पर मुकदमा उपरोक्त मे विवेचना मे पाये गये तथ्यो के आधार पर धारा 356 भादवि का लोपन कर धारा 392 भादवि मे तरमीम किया गया तथा अभि0गण की गिरफ्तारी व लूटी गयी चेन की बरामदगी होने पर धारा 411/34 भादवि की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है।  

*अभि0गण से पूछताछ का विवरण* 

--------------------------------------

दोनो अभि0गण एक ही गांव के निवासी है व दोनो ही मजदूरी/बिल्डिग तोडने का काम करते है, हम दोनो को  देहरादून शहर की चप्पे - चप्पे की जानकारी है, हम दोनो को पारिवारिक स्थिति के कारण पैसो की जरूरत थी, हमने योजना बनायी की शाम के समय तथा भीड भाड से बचकर किसी महिला की चैन छीन कर अच्छा मोटा पैसा मिल जायेगा। हमने दिनांक  19-08-23 को मो0 सा0 NS 200 पल्सर से हम दोनो रिस्पना से होकर जब मियावाला फ्लाई ओवर से ढाल पर उत्तर रहे थे तो सर्विस रोड पर हमे कुछ महिलाये पैदल-पैदल जाते दिखायी दी थी तो हम दोनो ने मोटर साईकिल को मैन रोड से नीचे उतार कर इनका पीछा करने लगे इनमें से एक महिला काफी बुर्जुग दिखी तथा उसके गले में सोने की चेन थी, कुछ दूरी पर चल कर ये महिलाये दाहिनी और एक गली में मुड गयी तेज बारिश व अंधेरा होने वाला था तो ये  बुर्जुग महिला अन्य महिलाओ से पीछे रह गयी थी, और हम दोनो ने मौका देखकर मो0सा0 को इसके पास रोका तथा कामराम नीचे उतरा और महिला को धक्का देकर जोर से उसके गले से चेन छिनकर लाया जब वह बुर्जुग महिला चिलाने लगी तो मैने मो0 सा0 को तेजी से मोडकर वहाँ से भाग कर वापस आ गये थे, कई दिन से चैन बेचने की सोच रहे थे लेकिन पुलिस की डर के कारण हम बाहर नही आये और आज रात का फायदा उठाकर चैन को बैचने हेतु भागने की फिराक में थे ।

 *बरामदगी* 

 -----------------------

(1) एक पिली धातु(सोने) की चेन 

(2) घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल NS-200 पल्सर सं0- UP14BS-9602  

*विवरण अभियुक्त*

------------------------

(1) साजमान कुरैशी उर्फ चुन्नू पुत्र गुफरान अहमद निवासी वर्तमान पता गणपति आपर्टमेन्ट नियर गैस गौदाम कैनाल रोड राजपुर जनपद देहरादून स्थायी पता मौहल्ला खालापार मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र- 18 वर्ष

(2) कामराम कुरैशी पुत्र स्व0 इनाम कुरैशी निवासी वर्तमान पता गणपति आपर्टमेन्ट नियर गैस गौदाम कैनाल रोड राजपुर जनपद देहरादून  उम्र- 25 वर्ष

     _*पुलिस टीम*_ 

 ===============

01-उ0नि0 कमलेश प्रसाद 

02-हे0का0 215 देवेन्द्र सिह नेगी

03-हे0का0 दीपक सिंह नेगी 

04-कानि0 1566 हंसराज 

05-कानि0 रविन्द्र टम्टा

06-कानि0 तरुण कुमार

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.