Halloween party ideas 2015

   ऋषिकेश: 


चकजोगीवाला गांव की वर्षो बाद बनी सडक दो साल मे  टूटने लगी है | 



चकजोगीवाला सम्पर्क मार्ग को बनाने को स्थानीय जनप्रतिनिधियो एव ग्रामीणो के प्रयास से ही  वन विभाग के कैम्पा योजना के अन्तर्गत सडक बन पायी |  जहा अब इस सडक पर गडढे होने लगे है | जहा इस सडक पर लाखो का बजट एक बरसात का पानी भी ना झेल पाया |जहा अब सडक तालाब मे तब्दील हो गयी है|ग्रामीण प्रमोद रावत ने बताया की सडक पर बडे बडे गडढा होने से बुर्जगो और बच्चो के लिये परेशानी बन गयी है |सडक पर गडढे होने से दो पहिया वाहन चालक चोटिले हो रहे है | बरसात के दिनो सडक पर चलना जोखिम भरा हो गया है |ग्रामीण वन विभाग से लगातार सडक के गडढो को भरने की गुहार लगा रहे है | लेकिन वन विभाग किसे बडे हादसे का इंतज़ार कर रहा है |

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.