Halloween party ideas 2015


देहरादून:

 

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा टमाटर की बढ़ती दरों  एवं  मुनाफाखोरी पर  रोक लगाए जाने हेतु गठित टीमों को नियमित छापेमारी अभियान चलाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

raid for tomato in doon

raid in dehradun for tomato


rate of tomato lowest 100 to 60 rs kg in Doon


जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज तहसीलदार सदर मो0 शादाब के नेतृत्व में टीम द्वारा तहसील सदर अंतर्गत विभिन्न जगह छापेमारी की गई।

आज तहसील चौक, मोती बाजार, हनुमान चौक, झंडा बाजार, डाकरा बाजार  मंडी का निरीक्षण करते हुए टमाटर की ओवर  रेटिंग रोकने हेतु प्रतिष्ठानों पर टमाटर की गुणवत्ता के आधार पर  प्रति किलो फुटकर  दर की सूची चस्पा की गई। अनुश्रवण टीम गठित करने के फलस्वरूप टमाटर की दरों में कमी पाई गई है। टीमों द्वार  छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल,  मंडी निरीक्षक अजय डबराल सहित कार्मिक मौजूद रहे। 


Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.