डोईवाला नगर कांग्रेस द्वारा हरेला के उपलक्ष में अठुरवाला में वृक्षारोपण किया गया । परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि हरेला का अर्थ हरियाली से है । यह पर्व हरियाली और नई ऋतु के शुरू होने का सूचक है । हमे पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की जरूरत है । प्रकृति की रक्षा ही हमारा स्वधर्म है ।
डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी (करतार) ने कहा कि आज पर्यावरण को बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचाया जा रहा है,वृक्षों को काटा जा रहा है । यह हमारी आने वाली पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ है । हमे पर्यावरण संरक्षण करने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने व बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाने की जरूरत है ।
वृक्षारोपण करने में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी (करतार),उषा नेगी,नीलम नेगी,सीता नेगी,भारती नेगी,राजमती नेगी,आरती राणा,किरण पुंडीर,लष्मी पुंडीर, उर्मिला थपलियाल,प्रदीप थपलियाल, हुकमा नेगी,उर्मिला राणा,मुस्कान,आशु राणा,प्रदीप थपलियाल,आशीष राणा आदि उपस्थित रहे ।
Post a Comment