Halloween party ideas 2015

 


APPLE CROP UTTARAKHAND

APPLE MISSION UTTARKASHI

 युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत  बन सकती है. कृषि एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें रोजगार की कोई कमी नहीं है और जहाँ युवा अपने नवाचार के द्वारा न केवल अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकते हैं. बल्कि देश की दशा और दिशा भी तय कर सकते हैं।

भारत की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी कृषि से ही जीविकोपार्जन करती है। जबकि आर्थिक दृष्टि से कृषि का सकल घरेलू उत्पाद में योगदान मात्र 16% है। जब किसी देश में कृषि इस उद्देश्य से की जाती है कि उपज की विभिन्न वस्तुओं को बेचकर अधिक लाभ प्राप्त किया जाए (तथा जिसका उद्देश्य मात्र जीवित रहने के लिए कृषि करना न हो ) तो उसे कृषि का व्यावसायीकरण कहा जाता है। 

 सोवत राणा ग्राम पंचायत चोपड़ा , विकास खण्ड़ नौगांव उतरकाशी ने एप्पल मिशन योजना से रूट स्टोक अलग अलग बराइटी के सेव 300 पेड़ो से शुरूवात की है  उनका कहना है की यदि सरकार हमारा सहयोग करती है तो 2000 पेड़ लगाने का लक्ष्य है.


Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.