देहरादून:
भीम गौड़ा बैराज गेट के क्षतिग्रस्त होने के सम्बन्ध में डयूटी ऑफिसर / उप सचिव, राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तराखण्ड सचिवालय देहरादून द्वारा प्रेषित पत्र में अवगत कराया गया है कि
कि राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र को दूरभाष पर प्राप्त सूचना के अनुसार भीम गौड़ा बैराज का 01 गेट के क्षतिग्रस्त हुआ है, जिससे डाउन स्ट्रीम में तेज गति से डिस्चार्ज बढने की प्रबल सम्भावना है।
अतः उपरोक्त के दृष्टिगत बैराज के डाउन स्ट्रीम में आम जनमानस के बचाव हेतु समस्त ईकाइयों को सक्रिय करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
2-समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC/ राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315 2664316, फैक्स नं० 0135–2710334, 2664317, टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें