Halloween party ideas 2015

डोईवाला  :

सदैव जरूरतमंदों की सहायता को तत्पर रहने वाले डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला  ने  प्राथमिक विद्यालय केशवपुरी डोईवाला का निरीक्षण किया। उन्होंने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से बात की। इस अवसर पर विद्यालय के लिए अतिरिक्त कक्ष हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया।

DOIWALA MLA BRIJ BHUSHAN GAIROLA


 और बच्चों की परेशानियों को देखते हुए भोजन करने हेतु टीन शेड के निर्माण की विधायक निधि से घोषणा की। 

विद्यालय स्टाफ ने विधायक  का आभार जताया। निरिक्षण के समय सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार, मंडल महामंत्री मनमोहन नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.