डोईवाला :
*डोईवाला पुलिस द्वारा शातिर टप्पेबाज अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया
थाना डोईवाला पर दिनांक 26.06.2023 को वादिनी शालिनी निवासी डोईवाला द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 24-06-23 को वादिनी ऋषिकेश नटराज चौक से डोईवाला के लिए विक्रम मे आ रही थी जिस विक्रम मे हम आ रहे थे, उसमे कुछ व्यक्ति बैठे हुये थे तथा घर पहुँचे पर बैग के अन्दर रखी ज्वैलरी नहीं थी, सम्भवतः विक्रम मे बैठे व्यक्तियो मे से किसी के द्वारा मेरी ज्वैलरी चोरी की गयी है ।
दाखिल प्रा0पत्र के आदार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-208/2023 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त अभियोग/घटना की जानकारी उच्चाधिकारी-गणो को दी गयी। उक्त घटना/अभियोग के सम्बन्ध मे *श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी व चोरी गयी ज्वैलरी की बरामदगी कर अभियोग का अनावरण करने हेतु निर्गत आवश्यक आदेश-निर्देश क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण/ मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 24.07.2023 को *भानियावाला तिराहे डोईवाला* से अभियुक्त से चोरी गयी ज्वैलरी बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। विवेचक द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व चोरी गयी ज्वैलरी बरामद होने पर मुकदमा उपरोक्त मे विवेचना मे पाये गये तथ्यो के आधार पर धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी।
अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश कर जिला कारागार दाखिल किया गया ।
*बरामदगी*
-----------------
01- सोने का हार - 01
02- मंगलसूत्र - 01
03- सोने का पैडल - 01
04- सोने की नथ - 01
05- सोने की झुमकी - 01 जोडा
*विवरण अभियुक्त*
------------------------
(1) राहुल पुत्र प्रकाश निवासी-ग्राम हांसी थाना सीटी जिला हिसार हरियाणा उम्र-21 वर्ष
_*पुलिस टीम*_
===============
01-प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी
02-उ0नि0 दीपक धारीवाल –SOG देहात
03-उ0नि0 सुमित चौधरी –चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट
04-कानि0 सुनित चौधरी
05-कानि0 सचिन राणा
06-कानि0 मनोज–SOG देहात
07- कानि0 सोनी कुमार -SOG देहात
एक टिप्पणी भेजें