Halloween party ideas 2015

 जनपद हरिद्वार-पीपली गाँव के घरों में भरा पानी, गर्भवती महिला के लिए देवदूत बने SDRF जवान।* 



Pregnant woman rescued by SDRF from pipali village haridwar




आज दिनाँक 11 जुलाई 2023 को सूचना प्राप्त हुई कि हरिद्वार के लक्सर क्षेत्रान्तर्गत पीपली गाँव में भारी बरसात के कारण कुछ घरों में पानी भर गया है जिससे कुछ लोग वही फंसे हुए है तथा उनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।


उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम अपर उप निरीक्षक प्रवेन्द्र धस्माना के हमराह मय डीप डाइविंग उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर देखा कि पूरे गाँव में पानी भर गया है व एक घर में ज्यादा पानी भरने के कारण एक गर्भवती महिला, एक बुजुर्ग दम्पति व एक बालक कुल 04 लोग फंसे हुए है। 


SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गर्भवती महिला  सहित सभी को राफ्ट की सहायता से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। 

सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने के उपरांत उक्त परिवार व स्थानीय लोगो द्वारा SDRF का आभार प्रकट किया गया।


 *व्यक्तियो का विवरण* 


1. कार्तिक उम्र -12 वर्ष

2. विरमवती उम्र - 82 वर्ष

3. उमेश (गर्भवती महिला) उम्र - 27 वर्ष

4. शम्भू उम्र - 88 वर्ष


 *जनपद हरिद्वार-गेंडीखाता में बारिश से जलभराव के कारण फंसा एक परिवार- SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू* 


 दिनाँक 11 जुलाई 2023 को राजस्व उप- निरीक्षक गैंडिखाताखाता एवं ग्राम प्रधान ग्राम  टाटवाला दूधला से सूचना प्राप्त हुई कि हरिद्वार के  गाँव टाटवाला दूधला में भारी बरसात के कारण कुछ घरों में पानी भर गया है जिससे कुछ लोग वही फंसे हुए है तथा उनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।


उक्त सूचना प्राप्त होते ही इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के हमराह SDRF टीम डीप डाइविंग उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर देखा कि पूरे गाँव में पानी भर गया है व एक परिवार पानी के बीच फंसा हुआ है। 


SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त परिवार को राफ्ट की सहायता से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। 


सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने के उपरांत ग्राम प्रधान  द्वारा SDRF का आभार प्रकट किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.